अंतर्राष्ट्रीय यक्ष्मा दिवस २०२१

विश्व यक्ष्मा दिवस 2021 पर एक शपथ लें!हम सब मिलकर बीमारी को खत्म करें।टी.बी बीमारी से ग्रस्ति व्यक्ति की कमजोरी के लिए उचित व पौष्टिक आहार प्रदान करने में सहयोग करें।परिवार या आपके आसपास के किसी व्यक्ति को यह बीमारी हुयी हो तो उनका सम्मान कर उनके हौसले को बुलंद करें।नियमित दवा व मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रखने से टी.बी रोगियों में रोग प्रतिरोधी क्षमता बढती है।  इस रोग के हो जाने पर चिंता बढ जाती है।  रोगी अवसाद से भी पीड़ित हो सकता है। इसलिए हमसब को इस रोग से लङना है रोगियों से मानवीय व्यवहार व पूर्ण अपनत्व के साथ!
-डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक, पटना।

Comments

Popular posts from this blog

Dr Manoj Kumar brief profile

संक्षिप्त में जानें डॉ॰ मनोज कुमार के बारे में

डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक, पटना संक्षिप्त परिचय ।